Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

ऐन चुनाव के वक्त मोबाइल बांटने का औचित्य नहीं, जनता प्रभावित नहीं होगी : मोतीलाल वोरा

रायपुर। प्रदेश कांगे्रस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद से अभी हाल ही में हटाए गए मोतीलाल वोरा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ऐन चुनाव के वक्त मोबाइल बांटने का कोई औचित्य नहीं है। इससे जनता प्रभावित होने वाली नहीं है। श्री वोरा ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर मोबाइल फटने की बात भी की है। उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ में 50 लाख मोबाइल बांटे गए हैं। लेकिन जिस तरह से मोबाइल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ जाहिर है कि ये मोबाइल निम्न क्वालिटी के हैं। बांटना ही था तो अच्छी क्वालिटी के मोबाइल बांटते।


पत्रकारों के सवालों के जवाब में श्री वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के किसी अन्य पार्टी से गठबंधन का फैसला प्रदेश कांग्रेस कमेटी का होगा। श्री वोरा ने जोगी कांग्रेस से कार्यकर्ताओं के छोडऩे के सवाल पर कहा कि ये वो ही जानें।
श्री वोरा ने रायपुर और दुर्ग में हो रही डेंगू से मौतों पर चिंता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में डेंगू की महामारी जबरदस्त है। बड़ी तादाद में लोग काल कवलित हुए हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। डेंगू की महामारी बहुत भयानक होती है। लेकिन सरकार का इस दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा है और कारगर कदम उठना चाहिए।

यह भी देखे – बस्तर में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है : केदार 

Back to top button
close