Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

Facebook पर वायरल अश्लील फोटो देख उड़ गए नाबालिग के होश…

कोरबा। फेसबुक में एक नाबालिग छात्रा को दोस्ती करना महंगा पड़ा। उसने अपने जिस मित्र को फोटो भेजे थे, उसने उसके फ फोटो को कटघोरा के एक युवक को भेज दिया। युवक ने फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फोटो तैयार कर फेसबुक में वायरल कर दिया। परिजनों ने इसकी शिकायत पाली थाना में दर्ज कराई है।
पाली थानांतर्गत रहने वाली 9वीं कक्षा की एक छात्रा को फेसबुक में युवती ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। छात्रा ने उसकी दोस्ती स्वीकार कर ली। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती चेटिंग में बदल गई। इस बीच छात्रा ने अपने कई फोटोग्राफ्स फेसबुक के माध्यम से भेजा।

उसने छात्रा के सारे फोटो कटघोरा में रहने वाले एक किशोर को भेज दिए। किशोर ने छात्रा की फोटो के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फोटो तैयार कर लिए और फेसबुक में वायरल कर दिया।
छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इसकी शिकायत पाली थाना में की गई। पुलिस किशोर के खिलाफ धारा 509 ख, आइटी एक्ट की धारा 67 व पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है। छात्रा को रिक्वेस्ट भेजने वाली युवती कहां की है और कौन है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की विवेचना करते हुए आरोपी युवती की तलाश कर रही है।

यह भी देखे – भारत सरकार की इस मांग को WhatsApp ने किया इंकार, यह थी मांग…

Back to top button
close