Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: गाड़ी पकड़ाई तो CM को साला बताकर पुलिस वाले को दी धमकी, “तुम क्या समझते हो CM मेरे साले हैं”

भोपाल। चुनाव आयोग के आदेश पर भोपाल पुलिस गाडियों में लगे अवैध हूटर की चेकिंग कर रही है। पहले दिन ही जेल रोड पर चेकिंग के दौरान रसूकदारों ने पुलिस से अभद्रता कर दी। गाडी के कागज मांगने पर एक शख्स ने खुद को सीएम शिवराज सिंह चौहान का जीजा बताते हुए ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को दी धमकी दी बल्कि अपशब्द भी कहे। इस हंगामे की खबर मिलने के बाद भी आला अफसर मौके पर नहीं पहुंचे।




धमकी देने वाला कौन है?

हंगामा करने वाले शख्स का नाम राजेंद्र सिंह चौहान है और ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मुख्यमंत्री के घर आयोजित किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी से ये लोग जा रहे थे उसका नंबर MP 17B 8040 है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी देखें : भारत सरकार की इस मांग को WhatsApp ने किया इंकार, यह थी मांग… 

Back to top button
close