छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस युथ विंग के प्रेसिडेंट विनोद तिवारी की कांग्रेस में वापसी, जोगी कांग्रेस ने कहा किसी के जाने से फर्क नहीं पड़ता

रायुपर। जोगी कांग्रेस की युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष विनोद तिवारी ने जोगी कांग्रेस का थामन छोड़कर फिर से कांग्रेस के छांव में आ गए है। गुरुवार को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की जन्मदिन के दिन विनोद तिवारी ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस में वापसी की।



आचनक इस फैसले को लेकर चारों ओर चर्चा चल रही है, क्योंकि विनोद तिवारी शुरु से ही अजीत जोगी से जुड़े हुए थे और जब जोगी ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था उस वक्त भी विनोद तिवारी ने पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस संबंध में खबरीलाल से बातचीत में विनोद तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अगर भाजपा से कोई मुक्त कर सकता है तो वह कांग्रेस है, इसलिए मैंने यहां आने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि मैं अपने परिवार में वापस आ गया है। जनता कांग्रेस में गया था, लेकिन राज्य को भाजपा मुक्त कांग्रेस ही कर सकती है, इसलिए परिवार के साथ रहना ही उचित है।
विनोद तिवारी लंबे वक्त से अजीत जोगी से जुड़े हुए थे। उन्होंने प्रदेशभर में पार्टी के लिए युवाओं की टीम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विनोद तिवारी के जाने से जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जनता कांग्रेस प्रवक्ता सुब्रत डे का कहना हे की विनोद तिवारी के जाने से कोई फरक नहीं पड़ता। प्रदेश के युवा अजित जोगी को अपना प्रेरणा स्रोत मानते है।

Back to top button
close