
राजधानी में बुधवार देर रात दो गुटों में बवाल हो गया। हुल्लड़ मचा रहे युवकों को टोकना स्थानीय लोगों को भारी पड़ गया। युवकों ने ग्रामीणों पर तलवार और रॉड से हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एक युवक की भी उपद्रवियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके विरोध में गुरुवार सुबह लोगों ने थाने का घेराव किया। आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। इसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। ये जानकारी बोरियाखुर्द निवासी जगाधर निषाद (26) ने दी। उसने बताया कि उसी ने थाने में शिकायत भी की थी।