छत्तीसगढ़ : शराब से भरी कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

बिलासपुर। जिले के पेंड्रा के गौरेला थाना क्षेत्र के करंगरा घाटी में एक कार गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक ये फाच्र्यूनर कार है, जो काफ ी गहरी खाई में गिर गयी है। कार में हादसे के वक्त दो लोग सवार थे, दोनों लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कि शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाती हो, वहीं कार सवार लोग शराब तस्कर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा गौरेला-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर करंगरा घाटी में हुई है। इस घटना में फाच्र्यूनर कार के परखच्चे उड़ गये हैं, वहीं शव भी बुरी तरह से कार में फंसा रह गया।
गाड़ी का नंबर झारखंड का है, लिहाजा ये शक जताया जा रहा है कि लंबे समय से मध्यप्रदेश के रास्ते शराब तस्करी की जो बातें कही जाती रही है, ये पूरा मामला उसी से जुड़ा हो सकता है। फाच्र्यूनर कार में शराब भरा हुआ है। ये शराब मध्यप्रदेश से लाने की आशंका जतायी जा रही है।