Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरिया : पाराडोल-चिरमिरी के बीच मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

कोरिया। बुधवार को तडक़े 5 बजे पाराडोल चिरमिरी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे डीरेल्ड हो गए। रफ्तार कम होने की वजह से बाकी के डिब्बे सही सलामत ट्रैक पर ही खड़े रह गए। इसकी वजह से तमाम ट्रेनों से शेड्यूल परिवर्तित किए गए हैं।
रेलवे के जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना के समय मालगाड़ी खाली थी। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद से रेल यातायात बाधित हो गया है। बिलासपुर से आने वाली ट्रेन बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन को मनेन्द्रगढ़ में रोका गया है। जो कि वापस बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी। वहीं मनेंद्रगढ़ वाली ट्रेन को रीवा के लिए रवाना कर दिया गया है।


हादसे की जानकारी लगते ही कर्मचारी पहुंच गए हैं, लेकिन कर्मचारी खड़े है। ट्रेन को पटरी से निकालने की कोशिश तक नहीं जा रही है। स्टेशन मास्टर ने कहा कि जब तक अधिकारी नहीं आएंगे और इसकी जांच नहीं करेंगे, तब तक यह मार्ग बाधित रहेगा। कोई भी ट्रैक की मरम्मत या व्यवस्था सुधारने का काम नहीं होगा।
वहीं मालगाड़ी के उतरने से बिजली कनेक्शन भी बंद हो गया है। आप-पास लगे बिजली के खंभे भी टूट गए है। उसका सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंगल लाइन होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि करीब 6 घंटे तक यह मार्ग बाधित रहेगा।

यहाँ भी देखे : तीन दोस्तों के रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने से सनसनी

Back to top button
close