ट्रेंडिंगव्यापार

प्याज की कीमत इतनी गिर जाएगी…कोई सोच भी नहीं सकता…ढाई क्विंटल बेचकर सिर्फ 6 रुपए कमाए…तो किसान ने लिया ऐसा फैसला…

प्याज की कीमत इतनी गिर जाएगी…कोई सोच भी नहीं सकता है। लिहाजा कीमतों में आई गिरावट के चलते एक किसान ने अपनी कमाई महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस को भेज दी है। क्या आप जानना चाहेंगे कि इस किसान को ढाई क्विंटल प्याज बेचकर कितनी कमाई हुई है, चलिए हम आपको बताते हैं….

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, श्रेयस अभाले नाम के किसान को संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलो प्याज एक रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास महज छह रुपए बचे। श्रेयस ने कहा, ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ छह रुपए बचे।’’



उसने कहा कि वह इससे काफी निराश हुई है और मुख्यमंत्री को छह रुपए का मनी ऑर्डर भेजने का फैसला किया ताकि इस स्थिति की तरफ उनका ध्यान दिलाया जा सके। इससे पहले महाराष्ट्र के ही एक किसान के प्याज की पूरी फसल की बिक्री की मामूली रकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था। इस चीज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया था और महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट तलब की थी।

यह भी देखे : भालू पर मधुमक्खी पड़े भारी…शहद खाने से पहले ही पेड़ से गिरा…तुड़वा बैठा जबड़ा… 

Back to top button
close