छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने खाद्य मंत्री भगत को लिखा पत्र…कहा…जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा चावल…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से जरूरतमंदों को सहजता से चावल सुलभ करने को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों को चावल सहजता से नहीं मिल रहा है। पूरे प्रदेश में जरूरतमंदों को कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के स्तर पर ही जरूरतमंदों को बिना राशन कार्ड के दो माह तक 70 किलो चावल देने की योजना है साथ ही दो क्विंटल चावल का भंडारण किए जाने की जानकारी मिल रही है लेकिन अब तक नगरीय निकाय क्षेत्र में बिना राशन कार्ड के राशन कार्ड के चावल वितरण को लेकर कोई नीति नहीं बनाई गई है। जिसके कारण जरूरतमंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अब तक कोई आदेश चावल वितरण को लेकर नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जो चावल दी गई है उसके एवज में 6400 की राशि भी ली जा रही है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि इस विपदा के काल में किसी को दो वक्त के भोजन के लिये परेशानियों का सामना न करना पड़े इसकी चिंता प्रदेश सरकार को हर स्तर पर करना चाहिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में भंडारण किए चावल का वितरण जरूरतमंदों को नि:शुल्क किया जाना चाहिए।

Back to top button
close