छत्तीसगढ़स्लाइडर

लिपिक ने कहा…पत्नि की सेवा करने, रोटी बनाने की वजह से हो जाती है देरी… अधिकारी ने लेट होने पर जारी किया था लेटर…

चित्रकूट। वाणिज्य कर विभाग में कार्य करने वाले एक लिपिक का लिखित जवाब चर्चा का कारण बना हुआ है। आफिस में देर से आने पर अधिकारी के लिपिक से स्पष्टीकरण मांगा था। इस पर लिपिक अशोक कुमार ने जो उत्तर दिया है वह अनोखा है। उसने जबाव में लिखा है कि मेरी बीवी बीमार बीवी है। उसकी सेवा करने और खाना बनाने और रास्ता खराब होने की वजह से देर हो जाती है। लिपिक का लिखा यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर एमएस वर्मा ने आशुलिपिक अशोक कुमार को 18 अगस्त को पत्र लिखकर ऑफिस में उपस्थित न होने की वजह लिखित में मांगी थी। साथ ही यह पूछा था कि क्यों न उनके खिलाफ प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाए।इसके जबाव में अशोक कुमार ने लिखा है…



महोदय,
वर्तमान में मेरी पत्नी की तबीयत खराब रहती है और खाना मुझे ही बनाना पड़ता है। पत्नि का बदन दर्द करता है, इसलिए हाथ-पैर मुझे दबाने पड़ते हैं, क्योंकि रोटी थोड़ा संभल नहीं पा रही, बनाओ तो जल जाती है और पत्नि गुस्सा हो जाती है। आजकल मैं दलीया बनाकर खा रहा हूं, ऊपर से कमबख्त रोड भी बड़ी खराब है। अगर घर से पौने दस बजे निकलो तो जाम के कारण समय लग जाता है। अत: श्रीमानजी से निवेदन है कि कल से मैं थोड़ा और सुबह पत्नि की सेवा कर लूंगा और जल्दी निकलूंगा। बाकी साहब आप खुद समझदार हैं।

यह भी देखें : VIDEO: क्रिकेटर शमी की पत्नि हसीन जहां ने फिर शुरु की मॉडलिंग, बेटी को पालने और सम्मान के साथ जीने लौटी पुराने प्रोफेशन में

Back to top button
close