छत्तीसगढ़

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे…ट्रैक पर बिखर गया कोयला…मार्ग रहा घंटों बाधित…

कोरबा। मानिकपुर रेलवे साइडिंग पर कोरबा से मड़वा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रेक पर कोयला बिखर गया है इससे एसईसीएल मानिकपुर का रेलवे साइडिंग घंटों बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल मानिकपुर नंबर दो पर सीएसईबी के मालगाड़ी पर कोयला लोड कर रवाना की गई थी। इस दौरान साइडिंग से कुछ दूर ही मालगाड़ी के दो डिब्बे का लॉक खुल गया जिससे कोयला रेलवे ट्रेक पर बिखर गया।



घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मालगाड़ी रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने रेलवे सुरक्षा यान को बुलाया गया।
WP-GROUP

जहां रेस्क्यू अभियान चला मरम्मत कार्य शुरू किया गया। घंटों मशक्कत के बाद रेलवे टे्रक से कोयला हटाया गया। इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है रेलवे और एसईसीएल के अधिकारियों ने आंकलन के बाद स्पष्ट होने की बात कही है।

यह भी देखें : 

स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी…आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाले अब नहीं पड़ेगा भटकना…स्कूलों में ही बनेंगे…पढ़ें कब कहां लगेगा विशेष शिविर…

Back to top button
close