जनसुनवाई में शिकायतों का अंबार…नाराज मंत्री कवासी लखमा ने फील्ड अफसर को किया सस्पेंड…पटवारी पर भी गिरी गाज…

रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को जनसुनवाई के दौरान मंत्री कवासी लखमा के तेवर को देख वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए। मंत्री ने मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई की।
साथ ही नाराजगी भी जताई। इस दौरान उन्होंने बालौद जिले के एक फिल्ड अफसर को सस्पेंड करने तथा गरियाबंद में एक पटवारी को तत्काल पद से हटाने का निर्देश भी दे दिया।
पीसीसी के निर्देश के बाद अब बारी-बारी से एक-एक मंत्री कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रत्येक दिन उपस्थित रहकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों की शिकायत सुन रहे हैं। आज सुनवाई के दौरान मंत्री श्री लखमा को शिकायत मिली थी कि बालोद जिले के फिल्ड अधिकारी अपने कार्य और दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरत रहे हैं।
फिल्ड अफसर के खिलाफ मिली शिकायत को मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल निलंबित करने का निर्देश दे दिया। वहीं श्री लखमा के सामने गरियाबंद जिले में एक पटवारी की शिकायत पहुंची। इस मामले में भी उन्होंने गंभीरता दिखाई और तत्काल एसडीएम को शिकायतों की जांच का निर्देश दिया।
उन्होंने यहां तक कह दिया कि जांच में यदि संबंधित पटवारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मंत्री श्री लखमा ने इस तरह की शिकायतों पर फौरी कार्रवाई करते हुए प्रत्येक मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल कर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। (एजेंसी)
यह भी देखें :