Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम जोगी को देखने पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी बीते 48 घंटों से ज्यादा वक्त हो चुका है, कोमा में हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर निजी अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की है। अस्पताल में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी डॉ. रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी से भी चर्चा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि वे हर तरह की मदद के लिए पूरे समय तैयार हैं, जब जैसी आवश्यकता होगी, तत्काल वैसी व्यवस्था कराई जाएगी, किसी तरह की चिंता की आवश्यकता नहीं है।



निजी अस्पताल के डॉक्टरों से हुई चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल को बताया गया कि इस वक्त पूर्व सीएम जोगी के मस्तिष्क में सूजन को कम करने का प्रयास किया जा रहा है, ऑक्सीजन नहीं पहुंचने की वजह से आई सूजन की वजह से वे कोमा में चल रहे हैं।

उन्हें आज ऑडियो थैरेपी भी दिया गया है, उनके पसंदीदा गाने सुनाए गए हैं, हालांकि इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Back to top button
close