छत्तीसगढ़

अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को हटाने प्रक्रिया शुरू…लोकसभा चुनाव के बाद होगी कार्यवाही

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय डॉ. अंबेडकर अस्पताल लगातार सुर्खियों में रहता हैं। जहां इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को लेकर बना हुआ हैं। लंबे अरसे से अधीक्षक के पद पर जमे डॉ. चौधरी पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। अस्पताल सूत्रों की माने तो अस्पताल में कई बड़ी-बड़ी गड़बडिय़ा सहित कई मामलों में अधीक्षक घिरे रहें हैं।

लेकिन हमेशा की तहर जांच रिपोर्ट और जांच आने के बाद की कार्यवाही की बात होती रही। लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी न जांच रिपोर्ट आई और न ही कार्यवाही हुई या यू कहें की डॉ. विवेक शासन-प्रशासन में मजबूत पकड़ रखते हैं इसलिए पूर्व सरकार इन पर मेहरबान रही।





WP-GROUP

लेकिन अब प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद से कई बदवाए हुए जिसमें डीकेएस के अधीक्षक भी बदले गए। पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के स्थान पर डॉ. कमल किशोर सहारे को जिम्मेदारी दी गई। जिन्होंने पदभार ग्रहण करते ही पूर्व अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अस्पताल में हुई करोड़ो रूपए की गड़बड़ी को उजागर किया।

अब अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी पर सरकार की नजर टेढ़ी हो चुकी हैं। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनावे के बाद अचार संहिता हटते ही डॉ. विवेक चौधरी को अंबेडकर अस्पताल के अक्षीक्षक के पद से हटा दिया जाएगा। जिसके लिए विभागीय नोटशीट चल चुकी हैं सिर्फ मुहर लगनी बाकी।

यह भी देखें : 

VIDEO: नामांकन फार्म लेने के पहले सांसद प्रत्याशी पहुंचे मंदिर…आराध्यदेवी मां दंतेश्वरी का लिया आर्शीवाद

Back to top button
close