छत्तीसगढ़

संजीवनी 108 और महतारी 102 के 2 कर्मचारी की हालत गंभीर

संजय सोनी,रायपुर। संजीवनी 108 और महतारी 102 के कर्मचारी के आमरण अनशन का आज चौथा दिन है। आमरण अनशन में बैठे 19 कर्मचारी की स्वस्थ ख़राब हो गई साथ वही 2 कर्मचारी कु. संगीता ,पायलेट भुनेश्वर, की तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो जाने के कारण उन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया।

अध्यक्ष राजेंद्र राठौर का कहना है की आज आमरण अनशन में बैठे कर्मचारियों की हालत ख़राब है शासन की ऐसी क्या मज़बूरी है जो न्यूनतम मजदूरी दर ठेका प्रथा मुक्त करने के लिए शासन के द्वारा कोई उचित निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है । क्या शासन से बढ़कर है । जी.वी.के. कंपनी जो की लगातार 7 वर्षो से छत्तीसगढ़ के संजीवनी 108 और महतारी 102 कर्मचारियों का शोषण कर रहा था ।

सरकार क्या यही चाहती है कि हमारा शोषण होता रहे। क्या हम सम्मान जनक वेतनमान का अधिकार नही है।

यह भी देखें : शिवपुरी वाटरफॉल हादसा : पुलिसकर्मी ने लात मारकर शव को स्ट्रेचर से उतारा! 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471