छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : अब रेल के डिब्बों में नहीं सुनायी देगी ताजे समोसे और गरम चाय की आवाज….

जगदलपुर। यात्री ट्रेनों में खाने पीने का सामान बेचने और चाय आदि सहित अन्य सामग्री बेचने पर अब कड़ाई से पाबंदी रेलवे द्वारा लगा दी गई है। अब यात्री ट्रेनों में ताजे समोसे और गरम चाय की आवाज यात्रियों को सुनाई नहीं पड़ेगी।

पूर्व तट रेलवे ने बनाये गये इस नियम को कड़ाई से लागू कर दिया है। इस परिवर्तन से प्रात:काल के समय अथवा भूख लगने के समय कुछ खाने और चाय आदि पीने के शौकिनों को यह सामग्री उपलब्ध नहीं हो सकेगी।



अब उन्हें आने वाले बड़े स्टेशनों का इंतजार करना पड़ेगा। जहां लायसेंसधारी खाद्य सामग्री की दुकानें हैं। जगदलपुर से भुवनेश्वर, कोलकाता सहित विशाखापटनम व राऊरकेला जाने वाली यात्री टे्रनों के यात्रियों को खाने पीने की पूरी तैयारी के साथ ही टे्रन में सवार होना पड़ेगा अथवा उन्हें निर्दिष्ट स्टेशनों का इंतजार करना पड़ेगा। 
WP-GROUP

इस संबंध में चीफ कम्यूनिकेशन अधिकारी ईको रेल जयराम बिरलंगी ने बताया कि विशाखापटनम रेल लाईन के अंतर्गत सभी यात्री टे्रनों में आईआरसीटीसी के द्वारा बे्रंडिंग लायसेंस प्रदान किये गये हैं। टे्रन साईट वेङ्क्षडंग लायसेस मिलने के बाद ही फुटकर व्यापारियों को अपना व्यापार करने की अनुमति दी गई है।
(एजेंसी)

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : शिक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षकविहीन स्कूलों से निपटने शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी…शुरू होगी…

Back to top button
close