101 दिन बाद आए कोरोना के सबसे कम केस… 24 घंटे में 488 लोगों की गई जान…

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 हो गया है. सोमवार को संक्रमण के 36 हजार 470 नए मामले सामने आए. 101 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं. 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है. कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 502 मरीजों की मौत हो चुकी है.
अच्छी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 72 लाख 1 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. यहां रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है.
7 दिन में 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए
एक्टिव केस के मामले में भी जबरदस्त कमी देखने को मिली है. अभी 6 लाख 25 हजार 857 एक्टिव केस हैं. पिछले एक हफ्ते में रिकॉर्ड 1.18 लाख एक्टिव केस कम हुए हैं. अभी देश में 6 लाख 55 हजार 935 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हर रोज औसतन 12 हजार एक्टिव केस घट रहे हैं.