Breaking Newsछत्तीसगढ़

Upgradation के चलते कुछ गाडिय़ां रहेंगी प्रभावित, रद्द रहेगी ये ट्रेन

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जबलपुर-कटनी के मध्य लाइनों में upgradation का कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप कुछ गाडिय़ों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।
रेलवे प्रबंधन के अनुसार 18 से 21 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का परिचालन कटनी साऊथ से अम्बिकापुर के मध्य किया जायेगा। यह गाड़ी उपरोक्त अवधि तक जबलपुर एवं कटनी साऊथ के मध्य रद्द रहेगी।



जबलपुर कटनी के मध्य गाड़ी संख्या 11265 में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु इस गाड़ी को कटनी साउथ में कनेक्ट करने, 17 से 20 अगस्त तक पुणे से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर का अस्थायी ठहराव कटनी साउथ स्टेशन में दिया गया है।

यह भी देखें : बिलासपुर आबकारी टीम की बड़ी छापामार कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त 

Back to top button
close