
राजधानी रायपुर से 80 किलोमीटर की दूर स्थित जतमई घटारानी वॉटरफाल उफान पर है। कुछ दिनों से यहां पानी की हल्की फुहार देखने को मिल रही थी। तीन दिनों में रायपुर और गरियाबंद जिले में हुई बारिश की वजह से यह झरना विशाल रूप ले चुका है। बदले हुए रूप को देखने यहां बड़ी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में जान जोखिम में डालकर लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि गरियाबंद पुलिस की तैनाती वहां की गई है।
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने की वजह से सोमवार को यहां हजारों पर्यटक पहुंचे। लोगों की भीड़ झरने के बेहद करीब जा पहुंची। सेल्फी लेने और झरने के पानी के साथ वीडियो बनवाने के चक्कर में लोग फिसलन भरी चट्टानों में पानी के करीब पहुंच गए। मंदिर के भीतर सीढ़ियों पर भी पानी भरा हुआ है। सेल्फी के चक्कर में यहां दो साल पहले हादसे में एक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है। झरने में जल स्तर बढ़ने की वजह से यहां लोगों का तांता लग रहा है ।
ऐसी लापरवाही जानलेवा है
झरने को सुरक्षित दूरी से भी देखा जा सकता है। मगर यहां लोग पानी के बहाव के करीब जाकर नहा रहे हैं, वीडियो बना रहे हैं। पुलिस की टीम लगातार बहाव से दूर हटने के कहती दिखी, मगर लोग नहीं माने। कुछ लोगों ने फिसलन वाली जगहों पर महिलाओं और बच्चों को उतार दिया। झरने से गिरते पानी में नहाने की कोशिश करते दिखे।
70 फीट से नीचे गिरा था युवक
दो साल पहले इसी वॉटरफाल में एक युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। सेल्फी लेते वक्त युवक का पैर फिसल गया और वो पत्थरों से टकराता हुआ नीचे आ गिरा। युवक को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके कमर की हड्डी टूट गई। युवक अभनपुर के सारखी गांव का रहने वाला था।
एक दो दिन बारिश के आसार
आने वाले एक दो दिनाें में घटारानी वॉटरफाल का जल स्तर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को भी प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। ये स्थिति एक दो दिनों तक बनी रह सकती है।