Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना केस 69 लाख के पार… 24 घंटे में मिले 70496 नए मरीज, 964 मौतें…

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों (Covid-19 Infected) की संख्या अब 69 लाख 6 हजार 152 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 70 हजार 496 नए मामले मिले. 24 घंटे में 964 लोगों की जान गई. मरने वालों की कुल संख्या अब तक 1 लाख 6 हजार 490 हो चुकी है.

गुरुवार को 77,248 लोग रिकवर हुए. अब तक 59 लाख 6 हजार 69 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश के एक्टिव केस (Covid-19 Active Case) में कमी आई है. ऐसे मरीजों की संख्या फिलहाल 8 लाख 93 हजार 592 है.



आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब हर रोज 75 से 80 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. अगर यहीं रफ्तार रही तो नवंबर के पहले हफ्ते में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश हो जाएगा.

मौजूदा केस की संख्या के अनुसार 7 नवंबर तक देश में 91 लाख 70 हजार से ज्यादा मामले होंगे, जबकि अमेरिका में हर रोज 40 से 45 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस लिहाज से यहां 7 नवंबर तक 91 लाख 50 हजार केस होंगे.

Back to top button
close