Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

खोखरा गांव में हुई चोरी का खुलासा, 2.30 लाख नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर बरामद

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। जांजगीर पुलिस ने जिला मुख्यालय जांजगीर सहित खोखरा गांव में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में बलौदाबाजार के सराफा व्यवसायी सहित चार लोगों को धरदबोचा है और उनके कब्जे से 2 लाख 30 हजार नगद सहित सोने चांदी का जेवर बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को तारकेश्वर राठौर ने जांजगीर थाना आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके घर में रखी अलमारी को चोर उठा कर खेत की तरफ ले गए है और अलमारी को तोडक़र चोरी करने का प्रयास किया। इसी तरह बीते 14 अगस्त को जांजगीर निवासी शैलेष रवानी ने भी सोने चांदी सहित 58 हजार रूपये नगद की घर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लिया। एसपी नीतू कमल के निर्देश पर मामले में जांच पड़ताल शुरू हुई। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि शांतिनगर जांजगीर निवासी छोटू उर्फ रंजीत देवार खूब पैसा खर्च कर रहा है तथा सोने चांदी के जेवर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस ने उसे पकडक़र पूछताछ की। तब उसने अपने साथी राका देवार, प्रकाश देवार व बबलू देवार के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। साथ ही चोरी के जेवर को बलौदाबाजार निवासी प्रांजल सोनी के पास बेचना तथा कुछ जेवर को आपस में बांटना बताया। पुलिस ने सराफा व्यवसायी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी देखे – घिवरा मंडी अध्यक्ष घर फायरिंग, 5 गिरफ्तार

Back to top button
close