Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
बड़ी खबर: पूर्व मंत्री राजेश मूणत को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी…SP से शिकायत…गिरफ्तारी की मांग…

रायपुर। भाजपा शासन में कद्दावर मंत्री रहे राजेश मूणत को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री ने इसकी शिकायत रायपुर एसपी से करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
एसपी को सौंपे अपनी शिकायत में श्री मूणत ने कहा है कि 20 अप्रैल को उसके फेसबुक आईडी पर मो. महमुदुल्लाह नाम के व्यक्ति द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी है। जबकि मैं उस व्यक्ति को जानता पहचानता नहीं हूं। उक्त धमकी से मैं स्तब्ध हूं। अत: धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे शीध्र गिरफ्तार किया जाए।