छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

CM भूपेश बघेल ने किया Tweet…13 सालों से बंद स्कूल को 6 महीने के अल्पकाल में किया शुरु…नक्सल प्रभावित गांव में शिक्षा की नई रोशनी फैला रही है सरकार

रायपुर। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील इलाके जगरगुंडा में 13 साल बाद खुले बंद स्कूल से अब वहां फिर से बच्चे पढ़ सकेंगे।

घोर नक्सल प्रभावित इलाके में फिर से स्कूल शुरू करने को राज्य सरकार की बड़ी कामयाबी के रुप में देखा जा सकता है। जगरगुंडा में खुले स्कूल के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है।



सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि सुकमा जिले के घोर नक्सल प्रभावित गांव जगरगुंडा के 13 साल पहले ध्वस्त किए गए स्कूल भवनों का 6 माह के अल्पकाल में पुनर्निर्माण कर राज्य सरकार ने शिक्षा की नई रौशनी फैला दी है।

स्कूलों का कायाकल्प होने से जगरगुंडा और इसके आसपास के चौदह गांवों के बच्चों को अच्छी शिक्षा की आस जगी है।
मंत्री कवासी लखमा ने 24 जून को स्कूल भवन का उद्घाटन किया था और बच्चों को किताबें व पढ़ाई से जुड़ी समाग्री भी बांटी थी।


WP-GROUP

हायर सेकेंडरी स्कूल, बालक आश्रमशाला, बालक और कन्या छात्रावास के शुभारम्भ से स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत की गई थी। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले का जगरगुंडा उन इलाकों में शामिल हैं, जहां नक्सलियों की धमक सबसे ज्यादा है। इस इलाके में स्थित स्कूल को नक्सलियों ने 13 साल पहले आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। तब से यहां पढ़ाई बंद थी। अब सरकार ने नए सिरे से भवन बनाकर फिर से यहां पढ़ाई शुरू करवाने की कवायद की है।

यह भी देखें :

राशन कार्ड को लेकर बड़े फैसले की तैयारी में है सरकार…उठाने जा रही है ये कदम…

Back to top button
close