छत्तीसगढ़
विधायक ने लताड़ा पुलिस को

महासमुंद। महासमुंद में गाडिय़ों को पुलिस द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। व्यापारी और गाड़ी मालिक काफी दिनों से पुलिस वालों से परेशान है उनका कहना है कि जबरदस्ती गाड़ी रोककर वसूली की जाती है। चालक का मोबाइल छीन लिया जाता है। पुलिस महासमुंद की गाड़ी को महासमुंद में पकड़कर आरंग थाना जांच के लिए ले जाती हैं। सोमवार को भी ऐसी घटना हुई तो सारे गाड़ी मालिक एकत्रित हुए और विधायक विमल चोपड़ा को लेकर मौके पर पहुंच गए। विधायक ने पुलिसवालों को लताड़ा और कहा कि बताओं कौन मंत्री पैसा मांगता है मैं चलकर बात करता हूं।