छत्तीसगढ़सियासत

पिछड़ा वर्ग आयोग विधेयक के पास होने से समाज को और मजबूती मिलेगी-कौशिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग संवैधानिक दर्जा देने वाली विधेयक लोकसभा के बाद राज्य सभा में पारित होने से पिछड़े समाज के उत्थान के लिए एक सराहनीय कदम है। यह विधेयक लंबे समय से लंबित था जिसे अब कानूनी रूप संसद के दोनों सदनों से मिल चुका है। उन्होंने विधेयक को सर्व सम्मति से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।


उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन होने के बाद समाज के पिछड़े वर्ग को समाज के मुख्य धारा से जुडऩे का अवसर मिलेगा साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक जीवन स्तर पर बदलाव आने से समाज विकास के पथ पर मजबूती से अग्रसर होगा। कौशिक ने कहा कि इस मसले पर केवल कांग्रेस राजनीतिक रोटी सेंक रही थी। समाज के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस नेतृत्व जिम्मेदार है। उन्होंने कहा देश के आजादी के बाद यह विधेयक पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विधेयक को पास करने की मांग को लेकर पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रदर्शन किया था। जिसे व्यापक समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि आयोग की संवैधानिक मान्यता समाज की प्रगति की दिशा में एक ठोस पहल है जिसका हर वर्ग ने स्वागत किया है।

यहाँ भी देखे :  SURVEY REPORT: चौथी बार बनेगी BJP सरकार, कांग्रेस-बसपा गठबंधन भी नहीं बना पाएगा सरकार

Back to top button
close