Breaking Newsसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, VIDEO: हम संख्या बल के सामने… अटल बिहारी का ऐतिहासिक भाषण

दिल्ली/रायपुर | लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया है। जिसके साथ ही पुरे देश भर मे शोक है। वाजपेयी पिछले दो महीनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे। शाम को करीब 5:30 बजे AIIMS के डॉक्टर आरती विज, चेयरपर्सन, मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिवीज़न ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसमे कहा गया है की शाम को 5 बजकर 5 मिनट में अटल बिहारी वाजपयी ने अंतिम सांस ली।

एम्स ने बताया था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटे से काफी खराब चल रही थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बीते एक महीने से अटल बिहारी वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती थे।

वे 3 बार देश के प्रधान मंत्री रह चुके थे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार व प्रखर वक्ता भी थे। वे भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वाले महापुरुषों में से एक थे। वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

यह भी देखे : जानें अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की कुछ अहम बातें…

Back to top button
close