क्राइम
ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत

रायपुर। व्यास तालाब खमतराई में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को घायल अवस्था में आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश कुमार साहू पिता बोधन साहू 22 वर्ष विजयनगर भनपुरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि 22 जनवरी के दोपहर मुकेश अपने दोस्त नीलेश्वर धु्रव के साथ उसकी स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलवाय 2468 में बैठकर कहीं जा रहा था। स्कूटी को नीलेश्वर धु्रव चला रहा था तभी व्यास तालाब के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडसी 1082 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी में पीछे बैठे मुकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नीलेश्वर धु्रव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।