वायरल

ट्रायल रूम का नजारा देखकर उड़ गए लडक़ी के होश…छिपा था कैमरा…और रिकार्ड हो रही थी हर एक्टिविटी…फिर हुआ कुछ ऐसा…

नागपुर के एक रेडीमेड कपड़ों के शो रूम में एक लडक़ी फिटिंग चेक करने गई थी, तभी उसकी नजर वहां रखे हिडन कैमरे में पड़ गई और उसने बहादुरी का परिचय देते हुए सीधे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज होते ही वहां के मैनेजर और एक कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इन दोनों ने मिलकर और भी वीडियो बनाए होंगे।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, फिटिंग देखने के लिए जैसे ही लडक़ी ट्रायल रूम में गई, लेकिन वह दंग रह गई जब उसे लगा कि यहां हिडेन कैमरा लगा हुआ है. लडक़ी ने देखा कि ट्रायल रूम के कोने में मोबाइल लगा हुआ था। लडक़ी ने मोबाइल की छानबीन की तो पता चला कि उसमें वीडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है। 
WP-GROUP

मोबाइल में उस लडक़ी की वीडियो रिकॉर्ड हुआ था। जांच में खुलासा हुआ कि यह मोबाइल शोरूम में ही काम करने वाले कर्मचारी का है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने सच्चाई कुबूल कर ली।

यह भी देखें : 

कौन होगा टीम इंडिया का हेड कोच…इंटरव्यू 16 को…रेस में हैं ये 6 दावेदार…

Back to top button
close