Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
(बड़ी खबर) नहीं रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन, दिल का दौरा पडऩे से हुआ निधन, सात दिनों का राजकीय शोक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन का निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। उनके निधन के साथ ही छत्तीसगढ़ में सात दिनों को राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामदास जी टंडन की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बलरामदास जी टंडन की एक-दो दिन पहले से तबीयत खराब चल रही थी, वहीं आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद आज उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।