क्राइमवायरल

एक फोन कॉल के बाद पत्नी ने दे दी जान, पति ने कही थी ये बात…

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने फोन करके पत्नी को कुछ ऐसा कह डाला कि उसने अपनी जान ही दे दी. मामला पैलानी डेरा इलाके का है. दरअसल, रविवार देर रात यहां एक विवाहिता का शव घर से कुछ दूर पेड़ से लटका मिला. परिवार वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनके दामाद ने उनकी बेटी को फोन पर धमकी दी थी कि वह दूसरी शादी कर लेगा. इसी से आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. मृतका के पिता गुलाब सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले बेटी की शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले में करवाई थी.

शादी के बाद से ही दामाद उनकी बेटी को प्रताड़ित करता रहता था. इसी से परेशान होकर कुछ दिन पहले उनकी बेटी मायके आकर रहने लगी. लेकिन यहां भी दामाद फोन करता रहता और उनकी बेटी को धमकाता रहता. रविवार को भी दामाद ने बेटी को फोन किया और कहा कि वह उसे छोड़ देगा और दूसरी शादी कर लेगा.

खेत के पास पेड़ से लटका मिला शव
मृतका के पिता ने बताया कि दामाद की इस बात को उनकी बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई. रात को वह अपनी दुधमुंही बेटी को लेकर सोने चली गई. सोमवार सुबह देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं है तो सभी उसकी तलाश करने लगे. फिर गांव वालों ने परिजनों को बताया कि उनकी बेटी का शव खेत के पास पेड़ से लटका हुआ मिला है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
यह सूचना मिलते ही परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतका के पिता ने रोते-रोते बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी ऐसा कोई कदम उठा लेगी. अब उसकी दुधमुंही बच्ची का क्या होगा?

मृतका के पति के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मृतका के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. आगामी कार्रवाई जारी है. आरोपी पति से पूछताछ की जाएगी.

Back to top button
close