देश -विदेश

माता-पिता ने स्कूल के बारे में मीडिया को बताया तो बच्चे का दाखिला रद्द, शपथ-पत्र ले रहा एक स्कूल, पढ़े पूरी खबर

सूरत। अडाजन तारवाड़ी की रयान इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूल में पढऩे वालों बच्चों के एक नया नियम जारी किया है, जिसमें उनको दी जा रही डायरी में पैरंट्स को यह शपथ-पत्र भरकर देना है कि वह स्कूल से संबंधित कोई भी बात मीडिया को नहीं बताएंगे। यदि आप ऐसा करेंगे तो आपके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी। रायन इंटरनेशनल स्कूल इस साल 2018 में जो डायरी बच्चों को दी है उसमें इस बात का उल्लेख है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक पैरेंट्स को शपथ लेने के लिए कहा गया है कि वह इस बात की शपथ लें कि अगर उनके बच्चे को किसी भी तरह की समस्या होगी तो वह किसी मीडिया से नहीं कहेंगे।

यदि ऐसा किया जाएगा तो इसे स्कूल के खिलाफ किया गया कार्य या अभिभावक किसी और से मिला हुआ है ऐसा माना जाएगा। यदि कोई अभिभावक इस तरह से किसी भी काम में शामिल पाया जाएगा, तो उसके बच्चे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा और उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। बच्चों को दी गई डायरी में स्कूल ने बाकायदा प्रिंटेड फॉर्मेट में शपथ पत्र दिया है, जिसे भरकर अभिभावकों को देना है।

यहाँ भी देखे – बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे ऑटो पर कार्रवाई, विरोध में सड़क पर उतरे केंद्रीय विद्यालय के चालक, हंगामा

Back to top button
close