Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

‘ऐसा क्या गुनाह किया जो लुट गए’ गाने वाले केके का हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन

देश के माने-जाने सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंंगलवार को (31 मई) निधन हो गया. वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरर्स ने मृत घोषित कर दिया. 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

बताया जा रहा है कि केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही वजह पता चल पाएगी. केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे. उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था. विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था. लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते वो सभी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए.

सुबह पहुंचेंगी केके की पत्नी
केके के निधन की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे जीत गांगुली ने आजतक से बात करते हुए बताया कि केके का परिवार सुबह में कोलकाता पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि केके की पत्नी सुबह 10.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगी. दो दिन पहले ही उनकी केके से बात हुई थी. उन्होंने बताया कि वो यहां परफॉर्म करने जा रहा है. कॉल पर कहा था कि कोलकाता आ रहा हूं, कॉलेज के शो में परफॉर्म करूंगा.

उन्होंने बताया कि केके ने इनवाइट भी किया था लेकिन थोड़ा बिजी था तो कॉन्सर्ट में जा नहीं पाया. परफॉर्मेंस नहीं देख पाया. हम एक ही साथ मुंबई वापस जाने वाले थे. जब खबर सुनी, तो विश्वास ही नहीं हो रहा था. इस हादसे के बाद शायद कभी जिंदगी को सीरियसली नहीं ले पाऊंगा. उन्होंने कहा कि ये कोई उम्र होती है. वो महज 53 साल का था. मैंने उसे खो दिया.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि केके के निधन से दुखी हूं. उनके गानों से कई तरह की भावनाएं व्यक्त हो जाती थीं. हर उम्र के लोगों के साथ उनका कनेक्शन बैठ जाता था. उन्हें उनके गानों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने केके के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री अरूप विश्वास केके के निधन की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से भी बात की.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471