
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी 23 अगस्त को दोपहर 1 बजे रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मां बंजारी मंदिर भनपुरी से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विजयी होने की कामना लेकर विजय रथ में सवार होकर विजय यात्रा पर निकलेगें जो 28 अगस्त को कोटा विधानसभा अंतर्गत महामाया मंदिर प्रांगण में संध्या 6 बजे महाआरती के साथ समाप्त होगी। इस हाईटेक गाड़ी में छत्तीसग़ढी में स्लोगन लिखे होंगे। पीछे अजित जोगी की फोटो लगी होगी७ गाड़ी में ऐसी व्यवस्था की गई है की ऊपर का हिस्सा खुल के स्टेज बन जायेगा जिसमे 3 लोगो के बैठने की व्यवस्था होगी। स्टेज में अजित जोगी सम्बंधित विधानसभा का प्रत्याशी और जोगी जी का पीएसओ बैठेंगे। इसके अंदर लगा सोफा बेड में तब्दील भी हो सकता है। गाड़ी में ऐसा म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है की उससे कम से कम 10000 लोगो की सभा को सम्बोधित किया जा सकता है । यहाँ गाड़ी पूरी तरह बुलेटप्रूफ होगी । अपनी यात्रा की शुरवात में श्री जोगी 10 विधानसभा में घूम कर करीब 26 आम सभा को सम्बोधित करेंगे।
इस बीच में विजय रथ के द्वारा रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, भाटापारा, आरंग, बलौदाबाजार, कसडोल, मस्तुरी, बिलासपुर, बेलतरा और कोटा विधानसभा कुल १० विधानसभा में विजय यात्रा सड़क मार्ग से करेगें। इस दौरान सभी बडे़ कस्बे एवं गांव में विशाल रोड शो के साथ अपने विजय रथ से दो दर्जन से अधिक आमसभा भी करेगें, इस दौरान छत्तीसगढ़ के दों पवित्र महानदी और शिवनाथ नदी के कछारों में पड़ने वाले स्थित गांवों में नदी की महाआरती भी करेगें एवं प्रण लेगें कि हम इन नदियों की रक्षा करेगें एवं इन नदियों का एक-एक बूंद पानी का उपयोग मात्र छत्तीसगढ़वासी ही अपने पेयजल, सिचाई और अपने निस्तारी के लिए उपयोग करेगें।
श्री जोगी के विजय यात्रा में जनता कांगे्रस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने सैकड़ो की तादाद में वाहनों के साथ, पंथी और सुआ नृृत्य भी साथ चलेगें।
यह भी देखे : अमित के जन्मदिवस पर सैकड़ों ने ली जनता कांग्रेस की सदस्यता, कांग्रेस से गठबंधन पर अजीत जोगी ने कहा…