देश -विदेश

राहत: राखी-मूर्तियों से हटाया गया GST, पीयूष गोयल ने कहा यह हमारी विरासत का हिस्सा

नई दिल्ली। रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए राखी को जीएसटी से अलग रखा है। केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षाबंधन आ रहा है, हमने राखी पर से जीएसटी की छूट दी है। इसके अलावा सरकार ने गणेश चतुर्थी से पहले सभी प्रकार की मूर्तियों, हस्तशिल्प, हथकरघा को भी जीएसटी से अलग रखा है।

पीयूष गोयल ने कहा कि ये सभी चीजें हमारी विरासत हैं और हमें सम्मान के साथ इन्हें रखना है। त्योहारी मौसम में इनसे जुड़ी चीजों पर से जीएसटी की छूट मिलना बहुत बड़ी राहत है। रक्षाबंधन 26 अगस्त को और गणेश चतुर्थी 13 सितंबर को है।

यह भी देखे : PM मोदी का कहना… एक साल में 1 करोड़ को रोजगार, पेश किए आंकड़े 

Back to top button
close