देश -विदेशवायरल

VIDEO: योग गुरु के साथ बाइक पर बाबा रामदेव, तस्वीरें

भारत के दो जाने-माने योग गुरु एक साथ बाइक की सवारी करते नजर
आए। बाबा रामदेव जब कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के आश्रम में पहुंचे। सद्गुरु ने अपनी पसंदीदा डुकाटी पर बाबा को बिठाया और स्टार्ट कर सैर पर चल पड़े।



 

बाद में सदगुरु के यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया गया और लिखा कि बाइक राइड के दौरान मौसम भी काफी सुहाना नजर आया और आसमान में बादल छाए दिखे। सद्गुरु का आश्रम कोयंबटूर शहर से करीब 40 किमी दूर एक पहाड़ी पर स्थित है।

यह भी देखें : PM मोदी का कहना… एक साल में 1 करोड़ को रोजगार, पेश किए आंकड़े

Back to top button
close