छत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात, आधा दर्जन से अधिक घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को भी पहुंचाया नुकसान

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा, दर्जनों की संख्या में विचरण कर रहे इन हाथियों के दल ने अंचल के ग्रामीणों को पूरी तरह से भयभीत कर दिया है, हाथियों की भय के कारण ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। इलाके के लोसगा के ग्रामीण विगत तीन-चार दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आधा दर्जन हाथियों का दल जंगल में विचरण कर रहा है। वहीं बीती रात हाथियों के दल ने उत्पात मचाते हुए 11 ग्रामीणों के मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। वहीं 4 लोगों के फसलों पर भी धावा बोल उत्पात मचाया है।

यह भी देखें : कोरबा में हाथियों का आतंक, 2 को मारा, 22 लोग जान बचाकर भागे

Back to top button
close