क्राइमवायरल

पत्नी से SEX की डिमांड: मना किया तो कर दी हत्या…प्राइवेट पार्ट भी काट डाला…

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर में एक विभत्स घटना सामने आई हैं जब पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ, इसलिए कर दी की उसने सेक्स करने से मना कर दिया।

आरोपी इससे भी शांत नहीं हुआ तो उसने गुस्से में अपना प्राइवेट पार्ट भी काट डाला। इस मामले में आरोपी अनवारुल हसन के खिलाफ ॉमामला दर्ज किया गया है।



अनवारुल हसन सिद्धार्थनगर जिले के पथरा के अंतर्गत आने वाले ककरा पोखर गांव का रहने वाला है। वह गुजरात के सूरत में काम करता है और एक साल पहले उसने मेहनाज से शादी की थी। दो दिन पहले ही वह सूरत से आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय घर में अनवारुल और मेहनाज ही थे। पड़ोसियों ने शोर सुनकर खिड़की से झांका तो मेहनाज फर्श पर गिरी हुई थी और अनवारुल हसन खून से सना हुआ था। 
WP-GROUP

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अनवारुल को हॉस्पिटल ले गई जहां से उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। इस संबंध में अनवारुल का कहना है कि जब मेरी पत्नी ने मेरे सेक्स करने के अनुरोध को नहीं माना तो मुझे बहुत गुस्सा आ गया और मैंने उसकी हत्या कर दी। मैंने अपने प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला।

यह भी देखें : 

प्रेम की दर्दनाक सजा: शादीशुद से प्यार…प्रेमी की जमकर पिटाई…फिर पानी मांगने पर दे दिया जहर…मौत…

Back to top button
close