छत्तीसगढ़सियासत

राहुल गांधी के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता, चौथी बार भी सरकार बनाएगी भाजपा-कौशिक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आने से भाजपा कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। सामने चुनाव है तो यह संभव है कि हर पार्टी के नेता आएंगे और अपनी बात रखेंगे। लेकिन इससे प्रदेश में भाजपा को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है और छत्तीसगढ़ में भाजपा चौथी बार सरकार बनाएगी। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी अपनी बात रखी है।

उक्त बातें उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा हमारी बुनियाद मजबूत है और कांग्रेस देश में कमजोर है। कांग्रेस लाख कोशिश के बाद भी सत्ता के शीर्ष में कभी नही आएगी। सत्ता से कोसों दूर कांग्रेस बिन पानी मछली की तरह हो गई है। कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में जो विकास हुआ है वो आजादी से पहले नहीं हुआ।

यह भी देखें : राहुल ने कहा…चौकीदार-भागीदार बन गया, जब नवाज शरीफ को सजा तो CM रमन के बेटे पर कार्रवाई क्यों नहीं

Back to top button