छत्तीसगढ़सियासत

हरेली पर 11 अगस्त को जनता कांग्रेस करेगी हल एवं कृषि यंत्रों की पूजा

रायपुर। छत्तीसगढिय़ा अस्मिता पर गर्व के साथ छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहारों को सम्मान पूर्वक आमजनों के साथ मनाने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 11 अगस्त को प्रदेशव्यापी हरेली तिहार मनाएगी जिसमें गुलाबी गुलाल से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हल की पूजा अर्चना करेंगे एवं गेड़ी दौड़ का आयोजन करेंगे एवं जिसमें बड़े गेड़ी को ईनाम भी दिया जायेगा।


रायपुर में महिला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सीमा कौशिक द्वारा आयोजित 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तिहार हरेली को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के आतिथ्य में दोपहर 12.30 सागौन बंगला में किसानों के साथ धूमधाम से मनायेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि श्री जोगी इस अवसर पर हल की पूजा करेंगे एवं नागर, रापा, गैती और कुदाली को गुलाबी गुलाल लगाकर बंधन बांधेगे, मीठा चीला का भोग लगायेंगे और छेना के आग में गुड़ का हुंम डालकर छत्तीसगढ़ को खुशहाल रखने का प्रार्थना करेंगे।

यह भी देखें : राहुल गांधी ने कहा…चुन-चुन कर बांटेगे टिकट, पैराशूट की निकलेगी हवा, जो काम करेगा वह लाइन में सामने होगा, जो नहीं करेगा पीछे जाएगा…

Back to top button
close