देश -विदेश

The Khabrilal Live : नर्मदा एक्सप्रेस की बोगी के उपर जोरदार ब्लास्ट, बिजली मेकेनिक गंभीर, यात्रियों में मचा हड़कंप…

इंदौर। आज जैसे ही मध्यप्रदेश के इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर नर्मदा एकसप्रेस आकर रूकी वैसे ही बोगी नंबर एस-9 के उपर जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। जब इस घटना की तस्दीक गई तो पता चला कि इस ब्लास्ट की चपेट में आकर एक बिजली मेकेनिक झुलस गया है। घटना से आहत बिजली कर्मचारी को मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने नीचे उतारा और उसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्य से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।



घटना के समय मौजूद द खबरीलाल डॉट कॉम के संवाददाता चंद्रकात पारगीर ने बताया कि इंदौर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 18233 के जाने से ठीक 40 मिनट पहले एस 9 बोगी के ऊपर ब्लास्ट हुआ, लोग डिब्बे से निकल का बाहर आने लगे, प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। इसके बाद फौरन आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला, तब मालूम पड़ा कि ओएच लाइन पर काम कर रहा मेकेनिक ब्लास्ट से गंभीर हो गया है।
इसके बाद उसे उतारा गया और उसे तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ओएच लाइन के सुधार में लगे कर्मचारियों ने बाद में मोर्चा संभाला। बताया जाता है कि बीओएसएच की मशीन थी, जिससे ओएच लाइन के पास ड्रिल कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नर्मदा एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना नही हो सकी थी, लेकिन रेलवे का कहना है इस घटना से ट्रेनों की समय-सारिणी प्रभावित नहीं हुई और ट्रेन अपने समय पर ही जाएगी।

Back to top button
close