छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल गांधी रायपुर पहुंचे, 6 घंटे गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में, बिछेगी चुनावी बिसात

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए है। वे दोपहर को सवा दो बजे पहुंचने वाले थे, लेकिन उनकी फ्लाइट देर से राजधानी पहुंचे हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वे सीधे कांग्रेस के नए भवन (राजीव भवन) पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से भवन तक जगह-जगह कांग्रेसी राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। राजीव भवन में भी उनके स्वागत को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। भवन के बाहर छत्तीसगढ़ के पारंपरागत नृत्य के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।

उनके आगमन को लेकर राज्य के सभी बड़े नेता राजधानी में मौजूद हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर लेने के लिए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ कई नेता मौजूद है। राहुल गांधी करीब 6 घंटे छत्तीसगढ़ में गुरजारेंगे। इस दौरान वे चुनावी रणनीति पर भी नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ कई व्यापारिक और प्रोफेशनल संगठन के लोगों से भी मिलेंगे। राजीव भवन के उद्घाटन पर पहुंचे राहुल गांधी यहां चुनावी बिसात बिछाएंगे।

यह भी देखें : राहुल ने किया कांग्रेस के नए भवन का उद्घाटन, मंच पर पीछे की पंक्ति में नजर आई राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा 

Back to top button
close