बिलासपुर के सब्जी मंडी में लगी आग, 300 से ज्यादा दुकानें खाक

बिलासपुर। शहर के तोरवा थाना क्षेत्र इलाके स्थित बुधवारी सब्जी मंडी में गुरूवार, शुक्रवार की दरम्यानी रात अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी की चपेट में वहां स्थित 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई है। इस आगजनी में दुकानों में रखे सामानों की कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इधर घटना के बाद मौके पर नगर निगम तथा फायर बिग्रेड की छह गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी जिसके बाद सुबह तक आग पर पुरी तरह से काबू कर लिया। बताया जाता है कि बुधवारी बाजार से कुछ ही कदमों की दूरी पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन स्थित है। लेकिन रेल प्रशासन आग से निपटने के लिए कोई भी व्यवस्था नही कर रहा है।बार बार इस और रेल प्रशासन को ध्यान दिलाया जाता है उसके बाद भी रेल प्रशासन दमकल की व्यवस्था नही कर रहा है।इस पूरे रेल्वे क्षेत्र में नगर निगम से ही दमकल गाड़ी मांगी जाती है जब भी कोई आगजनी की घटना सामने आती है तो। रेल्वे प्रशासन को इस विषय पर विचार करने की ज़रूरत है।