रिटायर्ड IPS आरसी पटेल, DSP विभोर सिंह, इंस्पेक्टर गिरिजाशंकर जोहर आज कांग्रेस में होंगे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस से जुड़े दो अधिकारियों सहित एक इंस्पेक्टर आज कांग्रेस में शामिल होंगे। इनमें से दो ने कोटा और मस्तूरी विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है। छत्तीसगढ़ के पूर्व आईपीएस अधिकारी आरसी पटेल आज कांग्रेस प्रवेश करने जा रहे हैं।
वे कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। ज्ञात हो कि श्री पटेल छत्तीसगढ़ के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर रह चुके हैं। रायपुर के साइंस कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त पूर्व आईपीएस पुलिस की सेवा में ईमानदार छवि वाले दबंग अफसर की पहचान रखने वाले श्री पटेल ने रायपुर, दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के सभी महत्वपूर्ण जिलों में सेवाएं दी हैं। पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद अब श्री पटेल राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करेंगे।
यह भी देखे – ये सिर्फ कांग्रेस भवन का उद्घाटन नहीं, चुनाव को लेकर नई रणनीति और पार्टी कार्यकर्ता में नई ऊर्जा भी भरेंगे राहुल गांधी…