Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

नियमितीकरण मांगने वेतन भोगी कर्मचारियों ने टोपी लगाकर किया प्रदर्शन

संजय सोनी, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश वेतन भोगी कर्मचारी महासंघ के हड़ताल का आज 10वां दिन है। इस दौरान वेतन भोगी कर्मचारियों ने अपनी मांग नियमितीकरण और स्थायीकरण को लेकर टोपी पहनकर किया प्रदर्शन किया। वहीं दैनिक वेतनभोगी उद्यानिकी श्रमिक संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्णा साहू का कहना है कि हमारी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज उनके हड़ताल का 10वां दिन है।

उनकी मुख्य मांगें- 01 /01 /1998 से आज तक जो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, उनका नियमितीकरण किया जाए, कार्य से पृथक दैनिक वेतन भोगी श्रमिक कर्मचारी को कार्य में वापस लिया जाये, न्यूतम वेतन राशि 18,000, सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार पालन किया जाए। ठेकेदारी प्रथा व ऑउटसोर्सिंग को बंद कर दिया जाए। अगर शासन-प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती।

यह भी देखे – ये सिर्फ कांग्रेस भवन का उद्घाटन नहीं, चुनाव को लेकर नई रणनीति और पार्टी कार्यकर्ता में नई ऊर्जा भी भरेंगे राहुल गांधी…

Back to top button
close