कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका… पूर्व मंत्री ने अपने बेटे के साथ थामा BJP का हाथ…

जोबट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शनिवार 2 अक्टूबर को देर रात कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुलोचना रावत अपने बेटे विशाल रावत के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई।
सुलोचना रावत ने सीएम शिवराज सिंह के आवाज पर बीजेपी ज्वाइन की। आपको बता दें कि जोबट विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव जीतकर सुलोचना रावत विधायक बनी है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है।
जोबट सीट कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने है। इस सीच पर कांग्रेस की तरफ से सुलोचना रावत टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन टिकट की घोषणा से पहले ही सुलोचना रावत ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
सुलोचना रावत के साथ अलीराजपुर जिले के बड़े कांग्रेस नेता विशाल रावत ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। सभी लोगों को देर रात सीएम हाउस में सदस्यता दिलाई गई है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे हैं।
सुलोचना रावत के कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करना वो भी उपचुनाव से पहले काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है। क्योंकि, सुलोचना रावत जोबट विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुकी है। इस सीट पर सुलोचना का काफी दबदबा है। तो वहीं, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुलोचना रावत को बीजेपी जोबट सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सामने काफी दिक्कत खड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं को पहले से ऐसी आशंका थी, मगर सभी लोग शांत रहे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। दो विधानसभा सीट पर पहले से कांग्रेस का कब्जा था। वहीं, एक लोकसभा और विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा था। सभी सीटों पर आठ अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि है। वहीं, 30 अक्टूबर को वोटिंग है। ऐसे में अब प्रदेश में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।





