
रायपुर। भारतीय वन सेवा के अफसर मुदित कुमार सिंह को हेड आफ फारेस्ट फोर्स बनाया गया है। इस आशय आदेश जारी किए गए हैं। मुदित कुमार आरके सिंह की जगह लेंगे। पीसीसीएफ आरके सिंह आगामी 30 सितंबर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
मुदित कुमार इसके अलावा फारेस्ट फोर्स के प्रभारी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। मुदित कुमार का नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन वे आरके सिंह के रिटायर होने के बाद यानी 1 अक्टूबर से अपना कार्यभार संभालेंगे।
यह भी देखें : VIDEO: SEX CD मामला : अब दोपहर 3 बजे दोबारा चालान पेश करेगी CBI, घड़ी चौक से पैदल मार्च करते कोर्ट पहुंचे थे कांग्रेसी