Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राहुल गांधी आज राजधानी में, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के नये राजीव भवन का उद्घाटन करने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर करीब 2.20 बजे में रायपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन पर स्वागत से लेकर एवं राजीव भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस पदाधिकारी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. नितिन राउत, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पूर्व राज्यमंत्री डा. चरणदास महंत, सहित विधायकगण, जिलाध्यक्षगण, प्रदेश प्रवक्तागण तथा प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।


राहुल गांधी के रायपुर आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी नियमित विमान सेवा द्वारा दोपहर 2.20 बजे माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ता और मोर्चा संगठनों के कायकर्ताओं द्वारा अनुशासित तरीके से कतारबद्ध तरीके से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। राजीव भवन पहुंचने पर दोपहर 3 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सेवादल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। दोपहर 3.30 बजे शिलालेख का अनावरण कर राजीव भवन का उद्घाटन होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसी अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ध्वज देकर जंगल सत्याग्रह का शुभारंभ करेंगे। उद्घाटन समारोह के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मीडिया के आंमत्रित प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात भवन में ही चिकित्साजगत के आमंत्रित प्रतिनिधियों और आमंत्रित व्यापारिक प्रतिनिधियों से चर्चा कार्यक्रम रखा गया है। नवनिर्मित राजीव भवन के मुख्य सभागार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के विधायक, एआईसीसी सदस्यों, पीसीसी सदस्यों और मोर्चा संगठनों के प्रदेश प्रमुखों के साथ कार्यक्रम में भाग लने के बाद राहुल गांधी शाम 7.40 के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।


एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
राहुल गांधी के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम मंगलवार को ही राजधानी पहुंच गई है। यह टीम कार्यक्रम स्थल को अपने घेरे में लेकर यहां सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रखा है। कांग्रेस भवन के हर कोने को सुरक्षा की दृष्टि से एसपीजी की टीम जांच-परख कर रही है। देखा गया है कि राहुल गांधी कई बार खुद प्रोटोकॉल तोडक़र लोगों से मिलते हैं। ऐसी स्थिति बनने पर भी एसपीजी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेगी।
इधर पुलिस प्रशासन भी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर तैयारी कर रखी है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा की दृष्टि से 500 जवानों और 12 अफसरों को तैनात किया गया हैं।
शंकरनगर सजा राहुल गांधी के बैनर-पोस्टरों से
राहुल गांधी के आगमन पर उनके स्वागत के लिए वैसे तो एयरपोर्ट से लेकर शंकरनगर तक जगह-जगह राहुल गांधी संग कांग्रेस नेताओं ने अपने बैनर-पोस्टर लगाए हैं। लेकिन राजीव भवन के आसपास से लेकर शंकरनगर के मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में बैनर-पोस्टरों लगाए गए हैं।

यह भी देखे – युवा कांग्रेस करेगी 10 जगहों पर राहुल गांधी का जोशीला स्वागत

Back to top button
close