वायरल

नशे में धुत महिला टैक्सी से लौट रही थी घर… बीच रास्ते में ही सो गई…जब नींद से जागी तो ड्राइवर कर रहा था ये घिनौना काम… कोर्ट पहुंचा मामला तो कही ऐसी बात कि…

एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह पार्टी से घर लौट रही थी तो उबर ड्राइवर ने उनका रेप किया। महिला का कहना है कि पार्टी में शराब पीने के बाद उसने कैब ली थी और रास्ते में सो गई, जब वह जगी तो पाया कि ड्राइवर उनका रेप कर रहा है।

उबर कैब में रेप का ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया के फोंटाना का है। स्थानीय पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला की ओर से उबर ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया गया है।



पुलिस ने बताया कि दोस्तों के साथ रात में पार्टी करने के बाद वह अपने घर लौट रही थी। पुलिस का कहना है कि उबर ड्राइवर ने महिला से संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है, लेकिन उसने कहा कि सहमति से संबंध बने थे।

रविवार को महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के मुताबिक, महिला शनिवार की रात को पार्टी की थी और उसके बाद उबर कैब बुलाई थी। पुलिस ने संदिग्ध उबर ड्राइवर की पहचान अलोन्सो कैले के रूप में की है।
WP-GROUP

उसने खुद ही पुलिस से संपर्क किया था. पुलिस से संपर्क करने के बाद अलोन्सो ने कहा था कि सहमति से संबंध बने, लेकिन उसे डर है कि महिला रेप की बात कह सकती है। जब जांचकर्ताओं ने अलोन्सो से पूछताछ की तो उसने सहमति से संबंध की बात दोहराई. उसने कहा कि फोंटाना के मैकडेरमोट पार्क में उसने महिला से संबंध बनाए थे।

लेकिन ड्राइवर के सहमति से संबंध बनाने की बात कहने के बाद पीडि़ता ने कहा है कि उनके साथ रेप किया गया। ड्राइवर ने यह बात स्वीकार की है कि उसे पता था कि महिला नशे में है। पुलिस ने ड्राइवर पर रेप के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. ड्राइवर को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 16 को…राज्यपाल का अभिभाषण…अभिभाषण के ज्ञापन प्रस्ताव पर होगी चर्चा…

Back to top button
close