Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 2000 के करीब… अब तक 1202 डिस्चार्ज… 9 की हो चुकी है मौत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1946 पहुंच चुका है, इनमें अब तक 1202 लोग स्वस्थ भी हो चुके है, जबकि 09 लोगों की मौत भी हुई है। आज दोपहर 12 बजे समाचार लिखे जाने तक एक भी नये मरीज मिलने की सूचना नहीं मिली है। वर्तमान में राज्य में सक्रिय मरीजों की संया 735 है जिनका ईलाज जारी है।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार शाम को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 116329 संभावित लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें कुल 1946 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है, इनमें अब तक 1202 मरीज ठीक हो चुके है, वहीं 09 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में राज्य में संक्रिय मरीजों की संया 735 है जिनका इलाज जारी है।

राज्य में कल मिले 82 नये मरीजों में क्रमश: जिला बलरामपुर 22, बलौदाबाजार 12, जांजगीर-चांपा व रायपुर से 11-11, दुर्ग 09, राजनांदगांव 08, बिलासपुर 04, कोरिया 03, कोरबा 02 है।

Back to top button
close