Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़
संदिग्ध परिस्थिति में मिली सरपंच की लाश, मचा हडक़ंप…

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम- फिंगेश्वर के तरीघाट ग्राम पंचायत के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है। लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। साथ ही एक बाइक भी बरामद हुई है। सूचना मिलने के बाद राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान धुरसा सरपंच घनाराम साहू के रूप में हुई है।
सुबह जब ग्रामीण गांव के स्कूल के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक उन्हें एक लाश दिखाई दी। लाश देखते ही घबरा गए और हडक़ंप मच गई। वहीं सडक़ पर ही एक बाइक भी खड़ी पड़ी है। धीरे-धीरे ग्रामीणों का जमावड़ा एकत्र हो गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखे : जांजगीर-चाम्पा : पेड़ पर लटकी मिली युवक की सड़ी-गली लाश